’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

मेरठ । कैनरा बैंक स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में किसानों के लिए ग्राम दयालपुर में लाइव वेबिनार कर डेरी एवं पशुपालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के पशुपालन प्रशिक्षक नीरज आर्य ने कहा कि कोविड-19 यानि करोना जैसी महामारी से हम अपने पशुओ को कैसे सुरक्षित रख सकते है और इस दौरान कैसा चारा जानवरा े को दिया जाना चाहिये ताकि हमारे जानवरों में दूध की पैदावार बढे साथ ही यह बीमारी पशुओं से इंसानों तक ना पहॅूचे इनकी रोकथाम की के बारे में भी बताया गया।
इसी क्रम में संस्थान के वरिष्ठ टेंनिंग कोर्डिनेटर रमेश चन्द्र जोशी ने कहा कि पशुपालन अपने आप में पुन्य के साथ-साथ आर्थिक लाभ का काम भी है गाय के गोबर का उपयोग किसान खैतों में जैविक खाद के रुप में करता है। गौमूत्र का एक अलग ही औषधीय महत्व है। आयुर्वेद में इससे कई रोगों का उपचार किया जाता ह। यह कई बीमारियो को जड सेखत्म करने में बहुत की कारगर उपचार है।