जीआरपी के दो सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद गांव को किया सील
यूरेशिया संवाददाता गौरव सैनी
परीक्षितगढ़। ग्राम नासरपुर निवासी पुलिस के जवान के परिजनों को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को घर पर ही क्वारंटाइन करते हुए उनके संपर्क में आए भाई को परीक्षितगढ़ इंटर कॉलेज में बने केंद्र में क्वारंटाइन कर दिया है। पुलिस ने गांव को सील कर दिया है। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम नासरपुर निवासी ललित व परीक्षितगढ़ निवासी सोनू जो जीआरपी में तैनात थे तथा सोमवार शाम को दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें मुलायम सिंह यादव अस्पताल खरखौदा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भर्ती कर लिया था। सीएचसी प्रभारी डॉ संदीप गौतम ने बताया कि नासरपुर निवासी पुलिस के जवान ललित के परिजनों को घर पर ही 21 दिन के लिए क्वारंटाइन किया है।वही उसका भाई नरेश जो उसके संपर्क में आ गया था उसे परीक्षितगढ़ इंटर कालेज में बने क्वारंटाइन होम में भर्ती करा दिया है। तथा नरेश के संपर्क में आए गांव के 15 लोगों को भी 21 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। वहीं आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइजर किया जा रहा है। वही मवाना पुलिस ने गांव के रास्तों को भी सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया है। गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से दहशत का माहौल है।
Comments
Post a Comment