विनायक विद्यापीठ के छात्र रिकान्त नागर ने राज्य स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

यूरेशिया संवाददाता ताज मौहम्मद
फलावदा-अमरौली उर्फ़ बड़ा गांव में ग्राम प्रधान मुख्य सेविका की उपस्थिति मे आगनबाड़ी कार्यकत्री सायमा जमीर व सहायिका तनजीबा खातून के द्वारा 7 माह से 3 वर्ष के 26 बच्चों को गर्भवती धात्री 19 को 3 से 6 वर्ष के 18 बच्चों को पोषहार का वितरण किया गया। इस महामारी के चलते कम्युनिटी बढ़ाने के लिए पोषाहार का वितरण किया गया। प्रधान के द्वारा ज्यादा से ज्यादा घर मे रहने की बिना वजह घर से बाहर ना जाने की अपील की गयी। सायमा जमीर द्वारा अपने परिवार को सुरक्षित रखने व घर से बाहर निकलने से पहले अपना मुंह डकने की अपील की गयी। साथ ही अपने आस पास यदि कोई व्यक्ति बाहर से आता है। उसकी सूचना देने की भी अपील की गयी। लाभार्थियों को पोषाहार से पंजीरी बनाकर खाने की सलाह दी गई। पोषाहार पाकर सभी लाभार्थियों में खुशी नजर आई। पोषहार पाने वाले लाभार्थी पूनम, आशा, पिंकी, मीनू, फोजिया अफसाना सुंदरी सविता आदि थे।