’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

ताज मौहम्मद
फलावदा- नगर के नैडू मार्ग मौहल्ला सैनियान स्थित मुख्य मार्ग पर नाले के गंदे पानी से करीब एक दर्जन से अधिक घरों मे जलभराव रहता है। इस नाले से पूरे कस्बे की नालियो के गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। मामले की शिकायत सभासद सोहनवीर सैनी, सुरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के अलावा जिलाधिकारी मेरठ, उप जिलाधिकारी मवाना को शिकायती पत्र देकर निस्तारण की मांग की थी। मामले को संज्ञान में लेकर गुरुवार को उप जिलाधिकारी ऋषि राज सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों के घरों में नाले से होने वाले जलभराव के मामले की जांच कर गंदे पानी की निकासी के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह को आदेश दिए है। सभासदों ने आरोप लगाया कि चेयरमैन अपने चहेते एक व्यक्ति का थाने के सामने शादी के मंडप के लिए बिना वजह नए नाले का निर्माण अवैध रूप से करा रहे है। नगर पंचायत के चेयरमैन ने सभासदों के बिना चोरी से नाले का प्रस्ताव पास कर नाला बनवाया जा रहा है। जो सरासर गलत है। जबकि पूरे कस्बे की नालियों का गंदा पानी की निकासी के लिए मौहल्ला सैनियान का नाला गंदगी से भरा रहता है। वही नगर पंचायत द्वारा तालाब को ठेके पर दे रखा है। आरोप लगाया कि तालाब ठेकेदार ने मछली पालन करने के लिए कस्बे का नालियों का गंदा पानी तालाब में जाने से रोक दिया है। जिससे सभी लोगों के घरों में प्रतिदिन नाले के पानी से जलभराव रहता है। लोगों में जलभराव से संक्रमण फैलने का भय बना हुआ है। उप जिलाधिकारी मवाना ऋषिराज सिंह ने नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह को नाले की विशेष रूप से सफाई कराने का निर्देश दिया है।