प्रदेश के पर्यावरण व जलमंत्री ने किया शिक्षिका डा.सुमन को सम्मानित

यूरेशिया संवाददाता
मवाना। ए0एस0 (पी0जी0) कालिज, मवाना (मेरठ) के प्रबन्ध समिति के सदस्य मनोज प्रकाश गोयल, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अमरीता कुमारी एवं महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा के शिक्षक डा0 कुलदीप मलिक द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाई के स्वयं सेवकों को ऑनलाईन योगासन प्रशिक्षण दिया।
मनोज प्रकाश गोयल द्वारा सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व स्वयं सेवकों को योग का महत्व बताया गया। कोविड-19 के कारण महाविद्यालय बन्द होने के कारण यह सम्पूर्ण प्रशिक्षण ऑनलाइन किया गया। उन्होने सभी को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु ऐसी क्रियाओं के बारे मे बताया कि जिन्हे हम दैनिक कार्यो में सम्मिलत कर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अमरीता कुमारी ने सभी स्वयं सेविकाओं को ऑनलाइन योग क्रियाऐ करायी। डा0 कुलदीप मलिक द्वारा ऐसी योग क्रियाऐ बतायी गयी जो कि हम सभी को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिये दैनिक रुप से करनी चाहिये। उन्होने योग क्रियाओं के साथ मंत्रों के जाप करने के लिये बताया एवं मंत्रों के जाप से होने वाले फायदे बताये। ऑनलाइन योग शिविर के दौरान शेखर व जानवी धीमान ने भी योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डा0 अतुल कुमार गोयल ने योग शिविर के आयोजन हेतु मनोज प्रकाश गोयल, श्रीमति अमरीता कुमारी, डा0 कुलदीप मलिक, छात्र शेखर व छात्रा जानवी को धन्यवाद किया एवं सभी को योग करने के लिये प्रेरित किया। यह जानकारी महाविद्यालय प्रेस प्रवक्ता दुलीचन्द महला ने दी।