दो बेटे सहित महिला पर धारदार हथियार से हमला, घायल
- पीड़ित परिवार को उधार सामान ना देना पड़ा महंगा
यूरेशिया संवाददाता
फलावदा-थाना क्षेत्र के ग्राम बातनौर मे एक व्यक्ति को उधार सामान न देना तब महंगा पड़ गया जब गांव के ही चार युवकों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडो से दो बेटो सहित एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल उपचार के लिए मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। घायलों को मवाना से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया।
गांव बातनौर निवासी मिन्टू पुत्र जहारिया ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसने गांव में ही अपनी जीविका चलाने के लिए एक किराना की दुकान कर रखी है। उसकी दुकान पर गांव का ही मोहित पुत्र छंगा ने उधार सामान मांगा। पीड़ित ने उधार सामान देने से मना किया तो मोहित ने गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी। कुछ देर बाद मोहित अपने भाई भूरी उर्फ़ सुशील, मनीष व अनिल जिनके हाथ में धारदार तबल, बल्लभ, तमंचा व लाठी डंडा लेकर आये। उक्त लोगों ने मिंटू पर हमला कर दिया। शोर-शराबा सुनकर मिन्टू का भाई पिंकू व मां बरफ़ो आये तो उक्त युवको ने उन पर भी जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में मिंटू, बरफो देवी व पिंकू गंभीर रूप से घायल हो गए। भीड़ बढ़ती देख आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना भेज दिया। मवाना से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी। हालांकि पुलिस को कोई हाथ नहीं आया। पीड़ित ने गांव के ही उक्त चारों युवकों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। खबर लिखे जाने तक घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज नही हुआ था।
Comments
Post a Comment