प्रदेश के पर्यावरण व जलमंत्री ने किया शिक्षिका डा.सुमन को सम्मानित

यूरेशिया संवाददाता
फलावदा-एसडीएम ऋषिराज सिंह ने नगर का भ्रमण करते हुए बाजार का जायजा लिया तथा बिना मास्क घूम रहे लोगों पर मुकदमें दर्ज कराए। नगर में लेफ्ट राइट नियम लागू करते हुए शुक्रवार को बाजार बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
एसडीएम ऋषि राज सिंह ने शनिवार को फलावदा कस्बे का भ्रमण करते नगर के बाजार का जायजा लिया। उन्होंने भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी राकेश कुमार पुंडीर को सड़क पर बिना मास्क घूम रहे करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।बिना मॉस्क घूम रहे लोगों पर थाना प्रभारी ने मुकदमें दर्ज करा दिए।एसडीएम ने स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन अब्दुस समद व सपा नेता सैयद रिहानुद्दीन के साथ की व्यापारियों की बैठक ली। व्यापारियों ने प्रतिदिन दोपहर 12 बजे तक ही बाज़ार खुलवाने की मांग की। एसडीएम ने इस मांग को खारिज करते हुए बताया कि रविवार से कस्बे में लेफ्ट राइट नियम लागू करके नौ बजे से रात नौ बजे तक ही बाजार खोलने की अनुमति रहेगी। बाजार को सेनेट्राईज़ कराने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को बाजार बंद रहेगा। थाना प्रभारी राकेश कुमार पुंडीर द्वारा संतोषजनक लॉकडाउन का पालन कराए जाने पर एसडीएम ने खुशी जाहिर की।