प्रदेश के पर्यावरण व जलमंत्री ने किया शिक्षिका डा.सुमन को सम्मानित

यूरेशिया संवाददाता
मवाना-गुरुवार को नगर पालिका परिषद द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जा कर अवैध निर्माण हटवाया गया। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अय्यूब कालिया ने बताया कि इंतजार पुत्र गफूरा निवासी मौहल्ला तिहाई मखदूमपुर रोड मवाना द्वारा नगर पालिका परिषद मवाना की संपत्ति खसरा नंबर 1363 खाद के गड्ढे पर अनाधिकृत रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया था। उक्त अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए मवाना नगर पालिका द्वारा इंतजार पुत्र गफूरा को अतिक्रमण न हटाने के कारण रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। उक्त व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर गुरुवार को नगर पालिका परिषद की टीम ने अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवाया। अतिक्रमण हटवाने में नगर पालिका परिषद का 6080 रूपए व्यय हुआ। जिसकी वसूली हेतु उक्त को नोटिस जारी कर दिया गया है। उक्त अतिक्रमण को हटवाने में नगर पालिका अध्यक्ष अय्यूब कालिया, एसएसआई नरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक अंकुल अंतल, पालिका अवर अभियंता जयपाल सिंह, मौहम्मद साजिद, मनोज, राकेश, सोनू सतीश, वाजिद आदि उपस्थित थे।