’पराक्रम दिवस (नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती 23 जनवरी) की पूर्व संध्या पर वेंक्टेश्वरा में ’’नेताजी एक वैचारिक क्रान्ति’’ विषय पर सेमीनार एवं उनके स्वतन्त्रता संघर्ष पर ’’विशाल पोस्टर प्रर्दशनी’’

गौरव सैनी परीक्षितगढ़
परीक्षितगढ़। मुरादाबाद में आरएसएस के जिला प्रचारक के ऊपर हुए हमले में पुलिस जांच में जुटी हुई हैं क्राइम ब्रांच ने मवाना में सीसीटीवी कैमरों व मोबाइल की लोकेशन लेकर अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।ग्राम पुठी निवासी सचिन कुमार जो मुरादाबाद के जिला प्रचारक है मंगलवार देर रात सचिन बाइक से मवाना से अपने गांव आ रहा था तभी गांव रामनगर की प्याऊ के सामने बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोकने का प्रयास किया जब वह नहीं रुका तो उस पर गोली चला दी गोली सचिन के हाथ व पेट में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। बुधवार को एसपी देहात अविनाश पांडे एसडीएम मवाना ऋषिराज सिंह ने भी थाने पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल करते हुए पुलिस को दिशा निर्देश दिए। भाजपा नेता अरुण कुमार नीमका के साथ पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी व एसपी देहात से मिलकर जांच कराओ कार्रवाई की मांग की है।