विकलांग के खेत में खड़ी फसल को दबंगों ने किया नष्ट
- विरोध करने पर लाठी-डंडे से की मारपीट
यूरेशिया संवाददाता
फलावदा-थाना क्षेत्र के ग्राम खालिदपुर में एक विकलांग व्यक्ति के खेत में खड़ी फसल को दबंग लोगों द्वारा ट्रैक्टर चलाकर तहस-नहस कर दिया गया। विरोध करने पर विकलांग व्यक्ति व उसके परिवार के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। इतना ही नहीं दबंगों ने पीड़ित परिवार को भविष्य में भुगत लेने की धमकी दी। पीड़ित विकलांग ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
ग्राम खालिदपुर निवासी विकलांग सतेंद्र सिंह पुत्र धूम सिंह की पांच बीघा खेत की जमीन है। एक बीघा खेत की जमीन पर उसने पशुओं के लिए चारा बोया था। गांव के कुछ दबंग लोगों ने उसके खेत में खडे चारे को ट्रैक्टर चलाकर तहस नहस कर दिया। विकलांग सत्येंद्र सिंह द्वारा विरोध करने पर उक्त लोगों ने दबंगई दिखाते हुए लाठी व डंडों से उसके के उसके परिवार के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उक्त दबंग लोगों ने भविष्य में विकलांग व उसके परिवार को भुगत लेने की भी धमकी दी। पीड़ित विकलांग सतेंद्र ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ नामजद थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment