जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई पर्यावरण एवं गंगा समिति कि बैठक

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉक डाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है। ऐसे में सैक्टर दो शास्त्री नगर की एक विधवा महिला जब अपने उधार के रूपये मांगने के लिये राशन डीलर के पास गयी तो राशन डीलर ने पैसा देना तो दूर विधवा के साथ गाली गलौच करते हुए विधवा को देख लेने की धमकी दी है। विधवा महिला ने नौंचदी थाने में राशनडीलर के खिलाफ तहरीर दी है।
राजरानी पत्नि स्व. गुलशन कुमार आहूजा अपने बेटे व पुत्रवधु के साथ शास्त्री नगर के सैक्टर दो में रहती है। राजरानी ने बताया गत वर्ष 31जुलाई को सेक्टर 9स्थित राशन डीलर संजीव गुप्ता को २० हजार रूपये उधार दिये। जिससे उसका काम चल जाय । इसकेबाद सात मार्च को पांच हजार रूपये दिये थे। संजीव ने फरवरी में उधार लौटाने का वादा किया था। लॉक डाउन के चलते राजरानी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पडा तो उसने राशन डीलर से उधार दिये २५ हजार रूपये मांगने के लिये एंजेसी पर गयी तो राशन डीलर ने विधवा राजरानी को गाली गलौच करते हुए उन्हें देख लेने की धमकी दी। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गये। राशन डीलर ने विधवा को धमकी देते वहां से भगा दिया। राजरानी ने नौंचदी थाने में राशन डीलर के खिलाफ तहरीर दी है।