उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दे समस्त दुकानों को खुलवाने की मांग
यूरेशिया संवाददाता
मवाना-पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया कि काफी समय से मवाना नगर के बाजार बंद चले आ रहे है। जिस कारण व्यापारियो की दुकान का सामान चूहे कीट आदि से दुकान में भारी नुकसान हो रहा है। छोटे व्यापारी भुखमरी के कगार पर है। जिनको अपने परिवार का पालन पोषण करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस कारण उनके सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने मवाना नगर की समस्त दुकानो को प्रातः सात बजे से शाम सात बजे तक खुलवाने व मवाना नगर के बाजार बुधवार, रविवार को पूर्णतः बंद कराए जाने की की मांग करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि, चौधरी नरेश पाल, बाबूराम कश्यप, कम्बर जैदी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment