ट्रक डिवाइडर से टकराया
यूरेशिया संवाददाता
मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड जिला अस्पताल से चन्द कदमों की दूरी पर दिन निकलते ही तेज गति से आ रहा एक डी सी एम ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर डिवाइडर से टकरा गया । टक्कर इतनी भीषण थी की डी सी एम का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमे चालक की चीख मच गई वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी ११२ डायल को भी घटना की सूचना कर घायल चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा । चालक ने बताया की वह ट्रक में उत्तराखंड के हरिद्वार से परफेक्ट ब्रैड भरकर मु० नगर खाली करने आ रहा था ।
Comments
Post a Comment