फार्मासिन्थ कम्पनी ने सैनिटाइजर किये वितरित
यूरेशिया संवाददाता ताज मोहम्मद
फलावदा-देश की राजधानी दिल्ली की दवा कंपनी फार्मासिन्थ ने देश के करीब एक हजार गांव में सफाई, स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यो में लगे कर्मचारियों को सैनिटाइजर बांटने की एक अनोखी योजना बनाई है। जिसके तहत मंगलवार को फलावदा नगर में नगर पंचायत कर्मचारियो, स्वास्थ्य विभाग व पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर की शीशिया बांटी गई साथ ही उन्हे कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारी भी दी गई। बताया गया कि सैनिटाइजर की शीशी हमेशा अपनी जेब में रखे, बार-बार हाथों को सैनिटाइज करते रहे, हमेशा मास्क पहने, आपस में दूरी बनाए रखते हुए पूरी सावधानी से काम करे। फार्मासिन्थ कंपनी के प्रबंधक निदेशक डॉ अरविंद कुमार गुप्ता का कहना है कि कोरोना वायरस की इस महामारी से लड़ाई में सबसे आगे रहने रहने वाले छोटी-छोटी जगहों पर कार्यरत सफाई स्वास्थ्य और सुरक्षा कर्मचारियों को हम नमन करते है। वितरण कार्य को कंपनी के प्रतिनिधि अलीम रिजवी के साथ स्थानीय प्रबुधजन थाना प्रभारी राकेश पुण्डीर, डॉ नदीम अनवर, फहीम अहमद लिपिक ने प्रमुखता से वितरण कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न किया।
Comments
Post a Comment