नहर का पानी रुकवाने की उप जिलाधिकारी से की मांग
यूरेशिया संवाददाता
मवाना-नगर के मौहल्ला तिहाई निवासी सलाउद्दीन पुत्र हकीमुद्दीन ने बताया कि उसका पुत्र जमील आयु 20 वर्ष मंगलवार की शाम करीब सात बजे गंग नहर में नहाने के लिए गया था। पीड़ित का पुत्र नहाते समय नहर में डूब गया। जिसको मौहल्ले के ही दो युवको ने देखा है। जमील का शव काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिला। पीड़ित पिता ने उप जिलाधिकारी से नहर का पानी रुकवाने की मांग करते हुए ज्ञापन दिया है।
Comments
Post a Comment