मेरठ में आज मिले कोरोना के 25 नए मरीज, 311 हुई संक्रमित की संख्या
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ में शुक्रवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले हैं। जनपद में अब मरीजों की संख्या का आंकड़ा 311 पहुंच गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। इनमें 95 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बृहस्पतिवार को शहर में 10 नए संक्रमित मिले थे।
बताया गया कि आज मिले नए मरीजों में छह सदस्य एक ही परिवार के हैं। इनके अलावा एक तारापुरी की रहने वाली गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव निकली।
मेरठ में बुधवार को छठी वाहिनी पीएसी के चार जवानों, सदर तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो और रोहटा की एक साल की बच्ची समेत 12 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
वहीं जिले में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई थी। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। बृहस्पतिवार को मरने वालों में ईश्वरपूरी की फूल मंडी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग थे, जिनका 11 मई से लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।
Comments
Post a Comment