मशीन फटने से मचा हडकंप
यूरेशिया संवाददाता
बुढाना। बुढाना स्थित शुगर मिल में आज उस समय बडा हादसा हो गया, जब शुगर मिल में सेंट्रीफ्यूअल मशीन अचानक फट गई। इस दौरान गनीमत यह रही कि वहां कोई कर्मचारी नहीं था, अन्यथा बडी अनहोनी भी हो सकती थी। कर्मचारियों ने बताया कि शुगर मिल में पहले भी इस तरह के बडे हादसे हो चुके हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुढाना के भैंसाना स्थित शुगर मिल में रात्रि के समय तेज आवाज के साथ अचानक सेंट्रीफ्यूअल मशीन फट गई, जिससे शुगर मिल में अफरा-तफरी मच गई। दौडकर आये कर्मचारियों ने देखा कि मशीन फटने के समय वहां कोई कर्मचारी नहीं था, जिस कारण उन्होंने राहत की सांस ली। कर्मचारियों का कहना है कि यदि मशीन फटने के समय वहां कोई कर्मचारी होता तो बडा हादसा भी हो सकता था। कर्मचारियों का यह भी कहना है कि शुगर मिल में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं। उनका कहना है कि शुगर मिल की मशीन काफी पुरानी हो चुकी है, जिसके चलते आये दिन इस तरह का खतरा मंडराता रहता है।
Comments
Post a Comment