हॉटस्पॉट कसेरूखेड़ा में चोरों के होंसले बुलन्द
- रात के अंधेरे में चोरों ने तोड़ा दुकान का ताला
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। थाना लालकुर्ती क्षेत्र का कसेरूखेड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है जिसके कारण आम जनता अपने घरों में ही कैद है और यदि कोई भूला भटका बाहर निकल जाता है तो पुलिस उसे खदेड़ देती है परंतु चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं की हॉट स्पॉट क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में चोरों ने ब्यूटी पार्लर की दुकान का ताला तोड़ पुलिस को ही चुनौती दे डाली । कसेरूखेड़ा के मेन बाजार में सौंदर्य कल्प नाम से ब्यूटी पार्लर है गुरुवार की रात को चोरों ने ब्यूटी पार्लर का ताला तोड़कर अंदर रखें महंगे कॉस्मेटिक आइटम, क्रीम ,मशीन, आदि को चोरी कर लिया । चोरों ने दुकान में रखे बिजली का इनवर्टर और बैटरी को भी ले जाने का प्रयास किया परंतु वजन अधिक होने के कारण वह बैटरी को दुकान में ही छोड़ गए। शुक्रवार की सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा तो दुकान की मालकिन श्रीमती गोमा को सूचना दी दुकान में चोरी की सूचना पर बदहवास दुकान मालकिन ने देखा कि दुकान का सभी कीमती सामान चोर ले गए तो वह बदहवास हो गई ,अन्य दुकानदारों ने उन्हें सांत्वना दी और थाना लाल कुर्ती को चोरी की सूचना दी।
Comments
Post a Comment