गौकशी की घटना का दो दिन में खुलासा करे मवाना पुलिस
यूरेशिया संवाददाता
मवाना-आचार्य रघुराम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि वह शासन प्रशासन को सूचित करना चाहता है कि मवाना नगर में गौकशी का मामला चल रहा है। इस सम्बन्ध में थाना मवाना पर मुकदमा भी दर्ज हुआ है। उन्होंने इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण की स्वयं जांच की। उनके द्वारा इससे संबंधित तथ्यों का संयोजन किया गया। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में उनके पास इस प्रकरण के सम्बन्ध में काफी साक्ष्य मौजूद है। मामले की जानकारी होने के पश्चात उनकी धार्मिक भावनाए आहत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि उक्त प्रकरण में थाना मवाना पुलिस के कुछ पुलिस वालो व कुछ अपने धर्म के लोगों की ही भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। निष्पक्ष जांच को प्रभावित करने वाले लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। अगर इस प्रकरण में थाना मवाना निष्पक्ष जांच कर दो दिन में प्रकरण का पूर्ण व निष्पक्ष जांच कर खुलासा नहीं किया तो हिंदू समाज के भाव बिंदुओं की रक्षा हेतु गौकशी करने वाले तथा हिंदुत्व को बदनाम करने वाले लोगों का खुलासा वह स्वयं दो दिन बाद सोमवार को मीडिया के सामने करने का दावा किया। उन्होंने उच्च अधिकारियों के सामने समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने का भी दावा किया है।
Comments
Post a Comment