गमगीन माहौल मे अंतिम विदाई दी
यूरेशिया संवाददाता
मुजफ्फरनगर। व्यापारी नेता की माताजी को गमगीन माहौल मे अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग तथा समाजसेवी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि नई मन्डी पटेल नगर निवासी एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल की माताजी श्रीमति सरला कंसल धर्मपत्नि स्व.रामकृष्ण कंसल लोेहे वाले का बीती रात बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गगया। इस दुखद खबर से नगर मे शोक छा गया। आज गमगीन माहौल के बीच स्व.सरला कंसल का नई मन्डी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप,व्यापारी नेता संजय मित्तल, राजेन्द्र काटी, अजय अग्रवाल सीए, डा.अशोक अग्रवाल,डा.अजय अग्रवाल,डा.कमल गोयल,डा.विवेक,व्यापारी नेता अमित गर्ग, जुगल किशोर गोयल, कमल किशोर गोयल, नरेन्द्र मित्तल, सभासद विकास गुप्ता, सभासद विपुल भटनागर आदि मौजूद रहे। अंतिम संस्कार शासन द्वारा लागू लॉक डाउन नियमो के अनुसार किया गया।
Comments
Post a Comment