दोपहर 1 से 4 बजे तक दुकानों में सफाई के लिए रोस्टर के अनुसार खुलेंगे बाजार
- एडीएम सिटी और एसपी सिटी आज शाम को जारी करेंगे गाइडलाइन
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। पुलिस-प्रशासन के साथ संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने नेताओं की आज हुई बैठक में रोस्टर से अनुसार बाजार खोलने पर सहमति हुई है। क्योंकि शहरी इलाका कंटेनमेंट जोन में है। इसलिए दुकानों में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक केवल सफाई का काम दुकानदार कर सकेंगे। रूटीन में खुलने वाली दुकानें इसमें शामिल नहीं हैं। एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण आज शाम तक बाजार खुलने की गाइडलाइन जारी करेंगे।
गौरतलब है व्यापारियों के दबाव के चलते जिला प्रशासन ने दुकानों में केवल साफ-सफाई करने की अनुमति दुकानदारों को दी है। लॉक डाउन के कारण लगभग 2 महीने से दुकानें बंद है।
Comments
Post a Comment