बागपत समेत पूरे एनसीआर में बारिश की संभावना
विश्व बंधु शास्त्री, बागपत
बागपत। पांच दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गुरुवार को राहत मिलने की संभावना है। बागपत समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में बारिश और आंधी आने की संभावना है। बागपत जनपद समेत पूरे एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। पूरे जनपद में बुधवार को सभी लोग व पशु पक्षी गर्मी से बेहाल दिखाई दिए। लेकिन मौसम विभाग की यह खबर हम सबको राहत देने वाली है कि गुरुवार को मौसम बदलेगा।
कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डा. गजेन्द्र पाल सिंह ने मौसम विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि अगले 24 घंटे में मॉनसून के बढ़ने को स्थितियां अनुकूल है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर की वजह से कई हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना है। जिसकी वजह से गर्मी का प्रकोप कम होकर बागपत समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में अधिकतम तापमान में कमी आना शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, साथ ही 31 मई को बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
Comments
Post a Comment