तीन मरीजो की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर शहर के कई इलाके शील
- Get link
- Other Apps
हापुड़ ब्रेकिंग न्यूज़
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
हापुड़ जनपद हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित मस्जिद पुरा कोटला मेवातियान करीमपुरा के मूल निवासी हैं यह तीनों जमाती है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर 09 अप्रैल को तहसील हापुड़ क्षेत्र के मौहल्ला मजीद पुरा गली नंबर 9 हापुड़ में बाबू खां उर्फ बड़े मियां पुत्र बनारसी उम्र करीब 60 वर्ष, मौहल्ला कोटला मेवातियान निवासी सलमान एवं मौहल्ला करीमपुरा गली नंबर 3 के निवासी बिलाल की कोरोना वायरस (कोविड-19) की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस कारण मौ0 मजीदपूरा, कोटला मेवातियान, करीमपुर एवं रामगढी राजीव विहार शिवगढ़ी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड तगासराय अयोध्या पुरी आदि इलाकों को बफर जोन घोषित किया गया है। क्योंकि यह लोग ज्ञात नहीं कहां-कहां गए हैं इसलिए आसपास में भी संक्रमण फैलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि हापुड नगर को नियंत्रण क्षेत्र तथा ग्राम मुरादपुर, चितौली,इमटोरी, रामपुर, सबली, श्यामनगर, गोयना, जसरूपनगर असौड़ा, दोयमी एवं जरोठी आदि को वफर जोन घोषित करते हुए वहां के निवासीगणों का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा उक्त स्थल से 03 किमी के स्थान को प्रोटोकॉल के अनुरूप दिनांक 10 अप्रैल 2020 की प्रातः से कार्य की समाप्ति तक अस्थाई रूप से सील किया गया है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम आसपास के वफर जोन के लोगों का मुआयना करेगी तथा सैंपल लेकर कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। अब तक तकरीबन 200 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है और 25 लोगों के भी सैंपल भेजे गए हैं इन सभी के परिवारों को कोरन टाइम किया गया है
- Get link
- Other Apps