सीनियर भी टीम को करे लीड - प्राचार्य
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ।कोराना वायरस को टक्कर देने केलिये संक्रमित मरीजों से जुझ रहे चिकित्सक अपने परिवार को छोड कर उन्हे बचाने के लिये रात लगे है। लेकिन सीनियर चिकित्सक इसमें ठिलाई बरत रहे है। ऐसे चिकित्कों को लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने बैठक कर हिदायत दी है वह कमरों से बाहर निकल कर टीम को लीड करे। नियमों की अनदेखी करने वालों को कार्रवाही की चेतावनी दी गयी है।
बता में जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढोत्तरी हो रही है। यह आकंड ८९ तक जा पहुंचा है। इसके अतिरिक्त काफी संख्या में मेडिकल कालेज के नयी बिल्डिंग के आइसोलेशन वार्ड संदिग्ध मरीज भती है। जिसमें कोरोना वायरस होने की संभावना जताई जा रही है। इन मरीजों को ठीक करने के लिये मेडिकल कालेज के प्रचार्य डा आरसी गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक रात दिन उन्हें कोरोन से मुक्त करने के लिये अपने परिवार को छोड कर लगे हुए है। जिससे कोरोना से जंग जीती जा सके। वही कालेज के सीनियर चिकित्सक टीम को लीड नही कर पा रहे है। इसके कारण टीम के सदस्यों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसी परिपेक्ष में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा आरसी गुप्ता ने अपने कार्यालय में मेडिकल कालेज के सीनियर चिकित्सकों के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिये है। वे टीम को लीड करे। जिससे टीम बेहतर तरीके से कार्य कर अच्छा रिजल्टदे सके। उन्होने सीनियर चिकित्सक को अपना उदाहरण देतेहुए कहा वह प्राचार्य होते हुए मरीजों के ठीक क रने के लिये अपने परिवार को छोडकर सेवा में जुटे है। उसी तरह आप टीम को लीड करेंगे तो इसके रिजल्ट बेहतर आएंगे। उन्होने साफ कहा इस मामले में किसी प्रकार की हीलाहवाली नहीं चलेगी। लापवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी।
- Get link
- Other Apps