सरकारी कर्मचारी व जिनके घर मे ए सी कार.... सस्ते राशन के लिये वही कर रहे ज्यादा हाहाकार.....
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ ...सरकार ने सभी गरीब परिवार को पेट भर भोजन मिल सके, इसके लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में दो लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में तीन लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल दिया जाना है। जान कारी मिली है इस लाभ का फायदा कुछ सरकारी व्यक्ति और जिनके घर में ए सी कार तक लगे हुए है वो भी ले रहे है इन्होने जैसे तैसे सेटिंग कर अपने राशब कार्ड तो बनवा लिए ..लेकिन ये गरीब जनता की तरह लाइन मे ना लग राशन डीलर पर आरोप लगा दवाब बनाते है ताकि उन्हें बिना लाइन आराम से राशन मिल सके .आज भी काफ़ी गरीब, और विधवाओं का राशन कार्ड नहीं बन पाया है। ए सी कार वालो के राशन कार्ड बना होने का खुलासा होने पर आपूर्ति विभाग ने काफ़ी संख्या मे राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं। लेकिन आज भी कुछ ऐसे राशन कार्ड धारक है जिन्की आय तीन लाख सालाना से उपर है उनके घर मे चार पहिया वाहन भी है ओर वो सस्ते गल्ले की दुकान पर अक्सर आराम से खड़े राशन लेते नजर आते है. फ़िल्हाल शासन ने आपूर्ति विभाग के अफसरों को आदेश दिया है कि गलत सूचना देकर राशन कार्ड बनाने वालों की जांच करेंऔर पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति का राशन कार्ड निरस्त करने के साथ ही उठाए गए खाद्यान्न की कीमत वसूल करें और कानूनी कार्रवाई भी करें। जिला पूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने बताया कि गलत सूचना पर बने कुछ राशन कार्ड निरस्त करने की कवायद शुर कर दी गई है। राशन वितरण समाप्त होने के बाद सत्यापन किया जाएगा। गलत तरीके से बनाए गए राशन कार्ड को निरस्त किया जाएगा। इसके अलावा नए आवेदनों की गंभीरता से जांच कराई जा रही है।--......
- Get link
- Other Apps