विम्स मेडिकल काॅलेज में "मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण" पर दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

यूरेशिया संवाददाता ताज मोहम्मद
फलावदा-लगभग 40 दिन पूर्व फलावदा से एक जमात के शुऐब, मौहम्मद आकिब, मौहम्मद शादाब, सुहैल, मारूफ, मौहम्मद शैफ, शमशुद्दीन, नौमान, फरीद जनपद सहारनपुर के रामपुर मनिहारान क्षेत्र में गई हुई थी। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जमात के 9 व्यक्तियों को जांच उपरांत रामपुर मनिहारान के जैन कॉलेज में क्वारंटाईन कर दिया गया था। उक्त 9 जमातियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की साँस ली। जमात के सभी 9 लोगो को रोडवेज बस द्वारा शुक्रवार को फलावदा थाने पर लाया गया। उनका मवाना सीएचसी प्रभारी डॉ सतीश भास्कर व बीपीएम देवेंद्र सिंह द्वारा जाँच की गई। जाँच करने के बाद उनको अपने अपने घर भेज दिया गया। थाना प्रभारी राकेश पुण्डीर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जाँच कर सहारनपुर से वापिस लौटे जमातियों को होम क्वारंटाइन किया गया है।