विम्स मेडिकल काॅलेज में "मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण" पर दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने आज कैंट बोर्ड के सामने स्थित अतिथि बैंकट हॉल में संचालित प्रशासनिक सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां किचन का निरीक्षण किया तथा कहां की मैन्यू भी बदला जाए। माननीय सांसद ने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस संकल्प के साथ सभी कार्य करें। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कि हर जरूरतमंद को समय पर भोजन उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भोजन में मैन्यू भी बदला जाए
सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश की कमान अपने हाथ में ली है तथा उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सभी सराहना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी ने आमजन के हितार्थ पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया है। उन्होंने कहा कि लोग लॉक डाउन का सम्मान करते हुए व इसको अपने हित में मानते हुए उसका पालन सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।उन्होंने कहा कि कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा।
जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि जनपद में 35 सामुदायिक रसोई संचालित हैं जिसमें से 19 प्रशासनिक स्तर पर संचालित हैं जिसमें से चार मेरठ शहर में हैं अन्य जनपद के अन्य भागों में संचालित हैं। 16 सामाजिक संगठनों ,एनजीओ आदि द्वारा संचालित कराई जा रही हैं।उन्होंने बताया कि इन सामुदायिक रसोइयों से प्रतिदिन करीब 35000 पैकेट जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि इसके लिए 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि जिस किसी को भी भोजन की आवश्यकता है वह जनपद के एनआईसी में स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर 0121 2664016 पर कॉल करें उनको भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भूखा ना सोए इसके हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो भी भोजन सामुदायिक रसोई में बनाए जा रहा है उसका खाद सुरक्षा विभाग से परीक्षण भी कराया जा रहा हैै।
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि कैंट बोर्ड के सामने स्थित अतिथि बैंकट हॉल में संचालित सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन 5000 पैकेट दिन में व 5000 पैकेट शाम को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि की प्रशासनिक स्तर पर यह प्रयास किए जा रहे हैं कि सुबह का भोजन प्रातः 10.00 से मध्यान्ह 12.00 बजे तक व शाम का भोजन शाम 6.00 से 8.00 बजे के मध्य जरूरतमंदों को उपलब्ध करा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि भोजन के पैकेट में सात पूरी, आलू की तरेदार सब्जी व अचार का पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि भोजन के मैन्यू बदलने के प्रयास किए जाएंगे ताकि एक ही जैसा भोजन जरूरतमंदों को रोज उपलब्ध ना हो।
इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल आदि उपस्थित रहे ।