विम्स मेडिकल काॅलेज में "मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण" पर दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

यूरेशिया संवाददाता ताज मोहम्मद
मवाना-सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सैय्यद रिहान ने कोरोना महामारी की वजह से लागू किये गए लॉकडाउन का पालन करते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार सविधान निर्माता डॉ बीआर अम्बेडकर की जयंती सादगी के साथ मनाई। उन्होंने डॉ बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। उन्होंने कहा कि डॉ बीआर अम्बेडकर ने संविधान की रचना कर जनता को लोकतांत्रिक व मौलिक अधिकार प्रदान कर पीड़ित व वंचित समाज को एक नया जीवन प्रदान किया। डॉ आंबेडकर की वजह से ही दलित पिछड़े वर्ग के लोग संसद विधानसभाओ व अन्य संवैधानिक पदों पर आसीन होने के साथ ही सरकारी नौकरी में आरक्षण का लाभ प्राप्त करते है। देश में संवैधानिक संस्थाओं को मजबूती प्रदान कर गरीबों व पिछड़ों का उत्थान करके डॉ अम्बेडकर के मिशन को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने लोगो से डॉ आंबेडकर के आदर्शों को अपनाने का आवाहन किया।