4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

यूरेशिया संवाददाता
मीरापुरः मौलाना अरशद कासमी मोहतमिम मदरसा इस्लामिया जामिया मीरापुर ने रमजान माह के मद्देनजर लोगो लाक डाउन को ध्यान मे रखते हुए अपील की है। उन्होने कहा कि रमजान के रोजे सभी मुसलमानो पर फर्ज हैं इसलिये सभी बालिग रोजे जरूर रखें। सहरी व इफ्तार के वक्त खास तौर पर इस महामारी के खात्मे की दुआ करें मस्जिदो व अन्य किसी भी जगह पर ग्रुप बनाकर इफ्तार न करें। सभी अकीदतमंद सफाई का खास ध्यान रखें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें व डाक्टरो ने जो भी इस महामारी से बचाव के तरीके बताये हैं उनपर अमल करें। उन्होने कहा कि जुमे की नमाज व फर्ज नमाजो की तरह तरवीह की नमाज मस्जिदो में अदा न कर अपने घरो पर ही अदा करें। जिन लोगो पर जकात फर्ज है हिसाब लगाकर जकात जरूर अदा करें तथा बलाओं से हिफाजत के लिये सदका व फितरा भी अदा करें। गरीब व जरूरतमंदो की मदद करें कोई भी पडौस में रहने वाला भूखा न रहे इस बात का ध्यान रखें। बिना किसी जरूरत के घरो से बाहर न निकलें। सभी मुस्लिम समाज के लोग रमजान के पवित्र माह को शांति पूर्वक मनायें व सरकार दिये जा रहे आदेशो का पालन करें।
फोटो केप्शन- मौलाना अरशद कासमी का फोटो।