राशन कार्डधारकों को मिलेगा एक किलो मुफ्त चना.. 15 मई से शुरू होगा वितरण
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। राशन कार्डधारकों को चावल के बाद अब चना भी मुफ्त मिलेगा. अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति कार्ड एक किलो चना देने की घोषणा की गई है। जिले में सभी राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा। वितरण एक मई से होगा। इसके लिए नैफेड से चने का इंतजाम किया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत तीन महीने तक मुफ्त चावल वितरण की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसके तहत पहले महीने का प्रति यूनिट पांच किलो चावल का वितरण शुरू है, जो 26 अप्रैल तक होगा। इसका लाभ अंत्योदय और पात्र गृहस्थी सभी कार्ड धारकों को मिलेगा। इसी क्रम में सरकार की ओर से अब चना वितरण की घोषणा की गई है। शासन की ओर से सोमवार को ही इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया।
वहीं मई महीने के नियमित राशन का वितरण 15 तारीख से होगा। इसी के साथ चने का भी वितरण होगा। इसके लिए ई-पॉश मशीन में जरूरी बदलाव करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा 30 अप्रैल तक सभी कंट्रोल पर मांग के अनुरूप चने उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। शासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग के सभी प्रबंध किए जाने के साथ घटतौली पर रोक लगाने के लिए तीन स्तरीय निगरानी के लिए भी आदेश दिए गए हैं। संभागीय खाद्य नियंत्रक देवराज यादव ने बताया कि चने की उपलब्धता को लेकर एजेंसियों से बात की जा रही है। समय से कोटेदारों को चने उपलब्ध करा दिये गये है
तीन महीने तक होगा चने का वितरण होगा। संभागीय खाद्य नियंत्रक का कहना है कि चने के इंतजाम के लिए कहा गया है। गाइडलाइन में यह भी स्पष्ट नहीं है कि चने का वितरण तीन महीने तक किया जाएगा या सिर्फ मई में। हालांकि, अफसरों का कहना है कि पूर्व में तीन महीने तक मुफ्त खाद्यान्न वितरण की घोषणा की गई है। उसी घोषणा के अंतर्गत चने का भी वितरण किया जाना है। ऐसे में माना जा रहा है चावल की तरह चने का भी तीन महीने तक मुफ्त वितरण होगा।
- Get link
- Other Apps