पालिका कर्मचारियो का नोटों की माला पहनाकर किया सम्मान
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता ताज मोहम्मद
मवाना-शनिवार को नगर के मौहल्ला तिहाई ईमाम बाड़ा वार्ड 25 में शिया समुदाय की तरफ से नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियो तेज सिंह, तिरखा सिंह, सोनू सिंह, वीरपाल सिंह, दुर्वेशपुर रमेश, रामू का नोटो की माला पहनाकर स्वागत किया गया। पालिका कर्मचारियों के सफाई कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि दिन रात खतरे के माहौल में भी सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेल कर साफ सफाई कर रहे है। नईम हैदर ज़ैदी ने कहा कि पहली बार ऐसी विपदा आई है जो देश के प्रत्येक व्यक्ति से सरकार घर में रहने की गुजारिश कर रही है। कम्बर ज़ैदी युवा सपा नेता ने लोगो से अपील कोरोना महामारी से लड़ने के लिए सभी लोगो को एकजुट होना पड़ेगा। हिन्दू मुस्लिम सभी को मिलकर पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग देना होगा। ऐसे समय में पुलिस का सहयोग और कार्यशैली देश के इतिहास के पन्नो में दर्ज होगी। स्वागत करने वालो में नईम हैदर ज़ैदी, कम्बर ज़ैदी युवा सपा नेता, सदर कमाल हैदर उर्फ बिटटू, बाबर ज़ैदी, जावेद ज़ैदी, मौहम्मद अली, वाज़िद ज़ैदी, समर अब्बास, अफरोज हैदर, शाहिन ज़ैदी, हुसैन मिया, नसरत ज़ैदी, छोनू ज़ैदी कासिम ज़ैदी रिहान ज़ैदी आदि मौजूद रहे।
- Get link
- Other Apps