मेरठ में तीन और पॉजिटिव कैस मिलने से अंाकडा ५८ तक पहुंचा
- Get link
- Other Apps
- सुभारती मेडिकल कालेज केे कारेटिाइन में भर्ती ३६ को किया डिस्चार्ज
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ । मेेरठ में कोरोना से संक्रमित मरीजों का मिलना आरंभ है। सोमवार को भी नयी कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इस तरह जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ कर ५८ जा पहुंची है। जिसमें से एक मौत हो चुकी है। नौ पॉजिटिव से निगेटिव हुए मरीजों को घर पर भेज दिया गया है। वहीं दूसरी और सुभारती मेडिकल कालेज में कारेंटाइन वार्ड में भर्ती ३६ मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। डिस्चार्ज होनें वालें लोगों चेहरे खुशी छा गयी।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा विश्वास चौधरी ने बताया सोमवार को १३ सैंपल जांच के लिये मेडिकल स्थित माइको्रलॉजी लैब में भेजे गये थे। जिसमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके एक सुभारती मेडिकल में भर्ती था। जबकि दो पूर्वा फयाज अली के है। तीनों मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। इसमें एक झारंखड का जमाती है। पूर्व फयाज अली वाले जमातियों के सम्पर्क मेंं आये थे। उन्होने बताया सुभारती मेडिकल कालेज केे कारेटनइन वार्ड में पिछले कई दिनों से भर्ती ३६ लोगों को उनमें कोई लक्षण न दिखायी देने के कारण डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें मेरठ अब तक ५८ मरीजों में से एक मौत हो गयी है।जबकि ९ पॉजिटिव मरीज निगेटिव होने पर उन्हें मेडिकल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि ४८ मरीज ही रह गये है। जबकि मेडिकल कालेज के आइसोलेश वार्ड में ४८ मरीजों का उपचार किया जा रहा है।
मेरठ जोन की पुलिस को सलाम
मेरठ जोन की पुलिस ने अपने एक दिन के वेतन को दान करते हुए २,४५,६७१३करोड रूपये पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया है। इसमे जोन कार्यालय ने १६ हजार, परिक्षेत्र कार्यालय ने १८,७०० रूपये, जनपद मेरठ ने ५०लाख, गााजियाबाद ने ४१,८८९७३लाख , बु.शहर ने २९,९४४५७लाख,बागपत ने १८,७२०००लाख,हापुड ने २०,९१,५०० लाख, सहारनपुर ने ३४,७२,७८३मुज्जफरनगर ने ३०,९८००० लाख व शामली ने १७,५४,३००लाख रूपये दान स्वरूप दिये है।
- Get link
- Other Apps