विम्स मेडिकल काॅलेज में "मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण" पर दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

वासुदेव शर्मा
मीरापुरः कस्बे के बाजार में हो रहा है लॉक डाउन का उल्लंघन। दुकानो पर भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं ग्राहक। कस्बे में लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है और बाजार में हर तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। बाजार में सामाजिक दूरी का पालन यहां किसी के द्वारा नही किया जा रहा है। भले ही कुछ दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए निशान बनाए गए हैं परन्तु इसपर किसी का कोई ध्यान नही है और लोग बगैर मास्क भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं। लॉक डाउन का उलंघन दुकानो के साथ साथ बैंको में देखने को मिल रहा है। कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई शाखा के बाहर अनेक ग्राहक आस पास व बगैर मास्क के खड़े रहते हैं इनको यहां रोकने वाला भी कोई नही नजर आया। सरकार ने सभी से सोशल डिस्टनसिंग और लॉक लडाउन का पालन करने का आदेश दे रखा है। डॉक्टर भी अभिभावकों से अपने बच्चों को घर से बहार नहीं निकलने देने का सलाह दे रहे हैं बावजूद इसके कहीं बच्चे खेत- खलिहान को खेल का मैदान का रूप देकर क्रिकेट खेलने में मशगुल हैं। कस्बे के गणमान्य लोगो ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर बाजार व बैंको में हो रहे उलंघन से अवगत कराया है।
युवक को दी लॉक डाउन खुलने पर देख लेने की धमकी
मीरापुरः महाराष्ट्र से आये युवक की पुलिस को सूचना देने के शक में युवक व उसके परिजनों ने मोहल्लेवासियों को दी लॉक डाउन खुलने के बाद देख लेने की धमकी। कुछ दिन पूर्व मीरापुर के मोहल्ला कोटला निवासी युवक अम्मान पुत्र एहसान देर रात महाराष्ट्र से किसी तरह छुपकर मीरापुर आया था। युवक को उसके परिजनों ने चुपचाप घर में छुपा लिया था जिसकी सूचना मोहल्ले वासियों को लगी और उन्होने पुलिस को सूचना देकर बताया कि युवक उसको तेज बुखार था। सूचना पाकर पुलिस जानकारी के लिये युवक के घर पहंुची परन्तु पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवक छत से कूदकर फरार हो गया था। पुलिस ने युवक के घर होम क्वारन्टीन का नोटिस चस्पा कर दिया था। आज तक युवक का पता नही चल सका है। आज भी अपने घर से फरार है पुलिस के द्वारा बार-बार घर पहुंचने पर युवक व उसके परिजनों ने नाराज होकर मोहल्ले वासियों को फोन कर लॉक डाउन के बाद उन्हें देख लेने की धमकी दी। जिसके चलते मोहल्ले वासियों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।