मेडिकल के १२ मरीजों ने कोविड -१९ को दी मात
- Get link
- Other Apps
- जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस
- अभी १४ दिन तक मेडिकल कालेज केआइसोलेशन वार्ड में रहना होगा
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ । गुरूवार को मेरठ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के लिये राहत भरी खबर आयी है। मेडिकल कालेज में भर्ती ४३ मरीजों में १२ संक्रमित मरीजों ने कोविड-१९ को हार कर जंग जीत ली है। जिसमें दंपति व १० खुर्जा के संक्रमित के रिश्तेदार बताये जा रहे है। वहीं १२ की रिपोर्ट निगेटिव आने से उनके परिजनों के चेहरे की चमक खिल गयी है। जो पिछले कई दिनों से उतरी हुई थी।
बता दें मेरठ में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में ४३ मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। जिसमें खुर्जा से आये संकमित व उसके १६ रिश्तेदार है। जबकि दो विदेश से आये व १८ जमाती शामिल है। इसमें से एक की मौत हो चुकी है। कोरोना से संक्र मित मरीजों को ठीक करने में चिकित्सक रात -दिन हुए है। गुरूवार को मेडिकल कालेज के माइ्रक्रेाबॉयलॅाजी विभाग से एक अच्छी खबर आयी । जिसमें से लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती १२ संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिसमें एक काल्पिनक नाम विजय गर्ग व शालिनी गर्ग है जबकिअमरावती व उसके १० रिश्तेदार है । जिनकी पहले पॉजिटिव रिपोर्ट आयी थी। इन १२ मरीजों की दूसरी जांच करने पर रिपोर्ट निगेटिव आयी है।खुर्जा वाली मरीज की १४ दिनों के बाद निगेटिव रिपोर्ट आयी है। इन सब को बुखार, खांसी व सांस लेने मे परेशानी के चलते मेडिकल कालेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जैेसे ही यह उनके परिजनों को लगी वहां हर्ष की लहर दौड गयी। निगेटिव आने वाले मरीजों का कहना है उन्हें पूरी उम्मीद है वह वहां से ठीक होकर वापस लौटेगे। इसके लिये चिकित्सकों का शुक्रिया अदा किया है। जो दिन रात उसकी जान बचाने के लिये अपनी जान को जोखिम डालकर सेवा में लगे है। सीएमओ डा राजकुमार का कहना है। मेडिकल कालेज में १२ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उन्हें पूरी उम्मीद है मेडिकल कालेज में भर्ती अन्य मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आये।
- Get link
- Other Apps