माहेश्वरी महिला मंडल ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
- Get link
- Other Apps
मीरापुर में पुलिस पर पुष्पवर्षा करती माहेश्वरी महिला मण्डल की कार्यकत्री
वासुदेव वत्स शर्मा
मीरापुरः लॉक डाउन के चलते माहेश्वरी महिला मंडल ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया है। सैनिटाइजर दिए कोरोना जैसी महामारी बीमारी के बचाव के लिए पुलिस टीम लगातार अपनी डयूटी कर रही। लॉक डाउन के समय शांति व्यवस्था बनाये रखने पर जानसठ क्षेत्राधिकारी शकील अहमद, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर एच.एन सिंह व समस्त टीम पर पुष्प वर्षा कर सैनिटाइजर वितरित किए व उनका उत्साहवर्धन किया। कोरोना से बचाव के लिए लॉक डाउन का सही ढ़ंग से पालन कराकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गंगा भवन स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर में महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर माहेश्वरी महिला मण्डल की अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी कर रहा है लोगो को इस घातक बीमारी से बचने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर लॉक डाउन को सफल बना रहा है जिससे लोगो को बीमारी से बचाया जा सके। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस को कोरोना योद्धा बताते हुए नारेबाजी भी की। पुलिस ने भी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उनसे लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करने की अपील की। माहेश्वरी महिला मंडल ने पुलिस से लॉक डाउन का नियमपूर्वक पालन करने का वादा किया। इस मौके पर रेखा माहेश्वरी, अनामिका माहेश्वरी, विजेंद्र डागा, सौरभ डागा रुचिन माहेश्वरी, राजन माहेश्वरी, दिनेश माहेश्वरी, शिखा शारदा आदि उपस्थित रहे।
- Get link
- Other Apps