यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। लायन्स क्लब मेरठ भवानी द्वारा लाकडाउन के दौरान अलग-अलग सदस्यों द्वारा कुल ६६ हजार रूपये पीएम केयर फंड में दिये गये और १५ हजार यूपी सीएम कोविड फंड में भेजे। इसके अतिरिक्त अनेक स्थानों पर विभिन्न सदस्यों द्वारा खाद्य समग्री उपलब्ध करायी गयी।
- सदर बाजार थाना द्वारा चलाये जा रहे खाद्य सामग्री वितरण में संयोजक लायन अमित कुमार गुप्ता, सह-संयोजक लायन लविन्द्र भूषण शर्मा ने खाद्य सामग्री दी।
- डॉ० एसके सूरी द्वारा चलायी जा रही सबकी रसोई में इक्कयावन हजार रूपये की धनराशि लायन आशीष अग्रवाल द्वारा दी गयी।
- लायन राकेश विज, लायन राजकुमार सचदेवा, विकास गांधी ने थाना ट्रांसपोर्ट नगर, थाना शारदा रोड थाना ब्रह्मपुरी में ७०० लोगों को भोजन उपलब्ध कराया।
- लायन सुनील कुमार द्वारा पांच मास्क सौ एमएल वाले १०० एमएल वाले पांच सौ सेनिटाइजर वितरित किये गये।
- लायन सुभाष पिपलानी द्वारा डायबिटीज चाइल्ड को मार्च माह की दवाईयों का वितरण किया।
- लायन पंकज जौली के संयोजन में मेरठ में अलग-अलग स्थानों पर दो सौ लोगों को दूध, साबुन, टूथब्रश एवं बिस्किट का वितरण किया गया।
- मोदी रसोई में भी लायन्स क्ल्ब मेरठ भवानी के अनेक सदस्यों ने सहयोग दिया।
- लायन हरिकान्त अहलूवालिया ने दो हजार मास्क वितरित किये।
- लायन संयम गुप्ता के संयोजन में पांच कुंतल आटा और पांच कुन्तल का वितरण किया।
- लायन विकास गांधी के संयोजन में गुरूद्वारा गुरूनानक नगर में खाद्य, राशन वितरण में सहायता प्रदान की गयी।
- लायन सुनील वाधवा द्वारा सात दिनों तक खाद्य सामग्री के ढाई सौ पैकेट प्रतिदिन भोजन की किट लालकुर्ती एवं कैंट स्टेशन पर वितरित की गयी।
- लायन व्योमेश रस्तौगी के संयोजन में शिवशक्ति नगर में खाद्य सामग्री, राशन का वितरण किया गया।
- लायन व्योमेश रस्तोगी के संयोजन में दो दिनों तक भोजन के ढाई सौ पैकेट प्रतिदिन लोगों को मेरठ शहर सिटी स्टेशन पर वितरित किये गये।
- लायन अनिल कुमार के संयोजन में मेरठ शहर कोढियों के आश्रम में खाद्य सामग्री और राशन का वितरण किया गया।