4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

यूरेशिया संवाददाता ताज मोहम्मद
फलावदा-थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी समाजसेवी शाहजेब रिजवी गरीब मजलूम व असहाय लोगों की मदद करने के लिए आगे आए है। उनका कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण घातक बीमारी है। इस महामारी से बचने के लिए देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन मई तक लॉकडाउन करने का निर्देश जारी हुआ है। देश के प्रत्येक नागरिक को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए। जिससे वह खुद अपनी व अपने परिवार की व अपने पड़ोसियों की सुरक्षा कर सके। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बहुत जरूरी है। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर अपने हाथों को साबुन से धोते रहे। घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क अवश्य लगाए। सामान खरीदते समय सोशल डिस्टेंस का प्रयोग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने क्षेत्र के करीब एक हजार गरीब परिवार को राशन बांटने का लक्ष्य बनाया है। मंगलवार से क्षेत्र के कई गांव में पहुंचकर शाज़ेब रिजवी ने गरीब असहाय वमजदूर परिवार को राशन सामग्री वितरित की।