4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

यूरेशिया संवाददाता
किठौर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राधना के जंगल में छापा मारा। इस दौरान पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हो गई। गनीमत रही कि कि गोली किसी को नहीं लगी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपितों को दबोच लिया जबकि कई फरार हो गए। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचा,खोखा,छुरा व दांव बरामद किया है। एक सप्ताह पूर्व भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार गौकशों को दबोचा था।
इंस्पैक्टर रोजंत त्यागी ने बताया कि सोमवार रात मुखबिर द्वारा किठौर पुलिस को राधना के जंगल में गौकशी की सूचना मिली। सूचना पर एसएसअई विनय मलिक ने मय फोर्स के जंगल में छापा मारा तो गौकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग होता देख गौकश भागने लगे। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर नबाव,मलवा,कलवा,कादिर को दबोच लिया। जबकि कई गौकश भागने में सफल हो गई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,खोखा व उपकरण बरामद किए है। इंस्पैक्टर ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपित शातिर किस्म के अपराधी है। आरोपितों पर गुंडाएक्ट सहित दर्जनों मुकदमें दर्ज है। फरार आरोपितों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
--एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई
किठौर पुलिस की गौकशों के विरुद्ध एक सप्ताह में दूसरी कार्रवाई है। गत सोमवार को भी किठौर पुलिस ने चार गौकशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। आरोपित गौकशी के लिए गौवंश लेकर जा रहे थे। उक्त मुठभेड़ के दौरान एक आरोपित पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया था।