4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

यूरेशिया संवाददाता
मवाना। केनरा बैंक शाखा मवाना में सहायक महाप्रबंधक आर. देवराज के दिशा निर्देश तथा शाखा प्रबंधक नरेश कुमार के तत्वावधान में सामूहिक रसोई का आयोजन किया गया, जिसमें शाखा प्रबंधक नरेश कुमार द्वारा करोना वाइरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर देश की सहभागिता में कंधे से कंधा मिलाकर लडऩे के लियें पुलिस प्रशासन, डाक्टर्स, नर्स एवमं सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएँ भेंट करके उनके योगदान की सराहना की और केनरा बैंक मवाना शाखा की ओर से आभार प्रकट किया गया।
शाखा प्रबन्धक नरेश कुमार ने ऐसे जन सेवकों को माला पहनाकर सम्मानित किया जो अपनी जान की परवाह न करते हुए भी समस्त जनता की सेवा कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि जनता को भी घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करते हुए सहयोग करना चाहिए।
मवाना स्थित शाखा पर ही करीब 250 लोगों के लिए सामूहिक रसोई में भोजन तैयार कर उसका वितरण किया गया ताकि प्रत्येक गरीब व्यक्ति के पास खाना अवश्य पहुंचे कोई भी व्यक्ति भूखा न सो सके।
इस कार्य में आर. देवराज के मार्ग दर्शन में शाखा प्रबंधक नरेश कुमार, दीपक कुमार, कपिल कुमार शर्मा, शोभित अग्रवाल, अविनाश, विकास आदि नें उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया गया।
वहा उपस्थित सभी लोगों ने केनरा बैंक द्वारा किए गये सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की गयी तथा करोना वायरस महामारी के व्यापक फैलाव के बावजूद बैंक द्वारा पूरी जिम्मेदारी तथा निष्ठा के साथ कार्य करने के लियें धन्यवाद दिया।