4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

यूरेशिया संवाददाता ताज मोहम्मद
मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा लगातार कोरोना वायरस के चलते गरीब एवं जरूरतमंद को खाने और राशन की समस्याओं के लिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता पूरे जिले हर संभव मदद कर रहे है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला के नेतृत्व मे मेरठ जिले में लगभग 2650 परिवारों को राशन और लगभग 6000 भोजन के पैकेट मेरठ में विभिन्न जगहों पर वितरित किए है। मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंगलवार को परतापुर कताई मिल के पास तीस जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया कराया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी 32 जगह अन्य लोगों को राशन मुहैया कराया । मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अभी तक 200 पीपीई किट प्रशासन को स्वास्थ्य एवं कर्मचारियों के लिए मुहैया कराई जा चुकी हैं। आने वाले समय में भी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता इसी तरीके से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच में मदद पहुंचाते रहेंगे। मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के फंसे लोगों की भी मदद लगातार की जा रही है। मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है कि वह अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए एवं सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरीब एवं जरूरतमंदों की मदद लगातार करते रहे। मदद करने वालों में हरिकिशन अंबेडकर, सतीश शर्मा, मनोज चौहान, हरिओम त्यागी, राकेश कुशवाह, हेमचंद कुशवाहा आदि मुख्य भूमिका लगातार निभा रहे हैं।