धोखा धडी कर दोस्त के बहनाई ने 74 हजार रूपये खाते से उड़ाए
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता
मीरापुरः कस्बे के एक युवक से धोखा धडी कर उसके दोस्त के बहनाई ने 74 हजार रूपये उसके खाते से साफ कर दिये। पीडित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला कबूलपुरा निवासी धीरज शर्मा पुत्र राजकुमार शर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने दोस्त मोहल्ला जाट कालोनी निवासी मोहित गुप्ता के साथ घर पर बैठा हुआ था इसी दौरान मोहित के फोन पर उसके जीजा की कॉल आई तथा धीरज से फोन पर बात कराई। आरोप है कि उसके जीजा ने धीरज के खाते में 60 हजार रुपए डालने की बात कहकर उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा त था जब उसने लिंक खोलकर उसमे यू पी आई का पासवर्ड डाला तो कुछ देर बाद ही उसके मोबाइल पर मैसेज आए। जिस पर उसने खाते में रुपए आने की बात सोची, किन्तु उक्त व्यक्ति ने धोखाधडी कर उसके दो बैंक खातो से 74 हजार रुपए निकाल लिए। मैसेज देख कर उसके होश उड़ गए। जिसके बाद उसने मोहित से विरोध किया तो मोहित ने उक्त कॉलकर्ता को अपना जीजा बताने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मोहित गुप्ता को हिरासत में ले लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।
- Get link
- Other Apps