थाना मवाना पुलिस द्वारा मात्र तीन घण्टे में घर से लापता बच्चा बरामद किया

विश्व बंधु शास्त्री
बागपत। बागपत के बिनौली क्षेत्र में अवैध संबंधों को लेकर हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के ही भतीजे ने ही हत्या करना स्वीकार कर अपने को हथियार समेत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया।
पुलिस उपाधीक्षक ओमपाल सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिनौली थाना क्षेत्र के जिवाना गुलियान गांव में शुक्रवार देर रात हिस्ट्रीशीटर बदमाश की उसके सगे भतीजे ने गोली मारकर हत्या कर दी। इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह ने बताया कि जिवाना गुलियान निवासी सुबोध उर्फ काला (35) अविवाहित था। वह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी था। वह अपने भाई भतीजों के साथ ही रहता था। देर रात वह अपने घर के कमरे में सो रहा था। उसी के पास उसका भतीजा भी सो रहा था। सोते समय उसके भतीजे ने तमंचे से दो गोली सिर और एक सीने में मारकर हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवा दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और तीन खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, मृतक के अपनी भाभी से भी अवैध संबंध थे। मृतक थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके खिलाफ लूट, हत्या, हत्या के प्रयास समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं। मृतक के पिता सतबीर ने थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।