आखिर कब तक साहूकारों के हाथ लूटता रहेगा किसान : ज्ञानेंद्र त्यागी
- Get link
- Other Apps
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
हापुड़। राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष व किसान ज्ञानेंद्र त्यागी ने कहां की आखिर कब तक साहूकारों के हाथ लूटता रहेगा किसान यह प्रश्न एक किसान का है सरकार से कि आखिर घोषणाएं होती रहती हैं लेकिन कभी वह मूर्त रूप नहीं ले पाती। हापुड़ जनपद के कृषि विभाग के अधिकारियों व जिलाधिकारी महोदय से निवेदन कर जानकारी करना चाहता हूँ कि सरकार द्वारा फसलों जैसे सरसों का समर्थन मूल्य 4425 रूपये प्रति कुंतल, मसूर 4800 रूपये प्रति कुंतल व गेंहू का समर्थन मूल्य 1925 रूपये प्रति क्विंटल किया गया था लेकिन पिछले साल सरसों व मसूर के सरकारी क्रय केन्द्र नहीं खोले गए थे। जिसके कारण किसान बाजार में लगभग 1500 से लेकर 2000 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बाजार में किसान लुटा था।
इसलिये मैं आपके माध्यम से विभागीय अधिकारियों से जानकारी चाहता हूँ कि सरकारी क्रय केन्द्र कहां कहां खोले गए हैं मेरा सभी अधिकारियों से निवेदन है कि जितने भी केंद्र खोले जा रहे हैं उसकी जानकारी किसानों तक दी जाए ताकि किसान अपनी फसल उचित दाम देखकर अपना कर्ज चुका सके महंगा कर्ज लेकर किसान अपनी फसल उगाता है लेकिन फसल का उचित दाम न मिलने पर किसान कर्ज के बोझ तले दबता चला जाता है। किसान जय भगवान सैनी का कहना है कि उन्हों की फसल खेतों में तैयार खड़ी हैं लेकिन लॉक डाउन होने के कारण ना तो फसल बाहर जा पा रही है और ना ही लोकल में उन्हों को उचित भाव मिल पा रहा है। जिसके कारण उनकी फसल की लागत भी नहीं आ पा रही है ऐसे में वो कहां से बीज लाएं और कहां से काम करने वाले मजदूरों को उन की मजदूरी दें।
- Get link
- Other Apps