आधार कार्ड पर राशन नही मिला तो बुला ली पुलिस....
- Get link
- Other Apps
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ । एक समय था जब राशन डीलर की कमाई हद से भी ज्यादा हुआ करती थी लेकिन अब तो उनको सस्ते गल्ले की दुकान चलाना जी का जंजाल बन गया है आम जनता छोटी सी बात होते ही 112 पर फोन कर देती है। ओर अब तो आये दिन कोई ना कोई आधार कार्ड लेकर सस्ते गल्ले की दुकान पर आ जाता है ओर कहता है कि राशन दो सस्ते गल्ले के दुकान्दार के मना करने पर वो 112 पर फोन कर देता है।ओर पुलिस के आने पर राशन की माँग करता है
लॉक डाउन होने की स्थिति में ऐसा ही चल रहा है। दरअसल लॉक डाउन के चलते प्रदेश सरकार द्वारा शहर के राशन एंजेसियों पर कार्ड धारकों के लिये राशन बॉटा जा रहा है। इस माह चावल गेंहू के अतिरिक्त प्रति यूनिट पांच किलो चावल बॉटा जा रहा है। ओर अगले माह मई मे चने की दाल सभी सस्ते गल्ले की दुकानो पर बांटी जायेगी शहर में 257 राशन की एंजेसियों पर वर्तमान में पिछले चार दिन से फ्री चावल बॉटा जा रहा है। काफी संख्या में ऐसे उपभोक्ता है। जिनके पास राशन कार्ड न होने के बाद भी लाइन में आधार कार्ड लेकर राशन लेने के लिये लग रहे है।
एसा ही एक मामला शास्त्री नगर के सैक्टर 9 में स्थित राशन डीलर संजीव गुप्ता की एंजेसी पर देखने को मिला। जब एंजेसी पर आये एकव् व्यक्ति को आधार कार्ड दिखाने पर राशन नहीं मिला तो राशन लेने आये व्यक्ति ने तत्काल 112 पर फोन कर गाड़ी को बुला लिया ओर उसके बाद वही बात आधार पर राशन दिया जाये । काफी समझाने के बाद भी व्यक्ति वहां से चला गया। यही स्थिति शहर की अन्य राशन एंजेसियों पर भी देखने को मिल रही है। इसमें सबसे ज्यादा परेशान 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों को भुगतना पड रहा है। जिसमें उनका समय खर्च हो रहा है। ओर मामला सब जगह एक ही.....
- Get link
- Other Apps