विम्स मेडिकल काॅलेज में "मिशन शक्ति अभियान एवं महिला सशक्तिकरण" पर दो दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का आयोजन

यूरेशिया संवाददाता
बड़ौत। शहर के बाजार अतिक्रमण से जूझ रहे हैं। खरीदारी के लिए आने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को परेशानी से बचाने के लिए मंगलवार को शहर में पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दुकानों के बाहर रखा गया सामान हटवा कर रास्ता साफ कराया गया। कुछ दुकानदारों के चालान भी काटे गए। सीओ बागपत ओमपाल सिंह, बड़ौत कोतवाल अशोक शर्मा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न मार्गों पर पैदल मार्च भी निकाला। नालों, फुटपाथ गैलरी, काली सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को लेकर पुलिस ने दुकानदारों, हाथठेले वालों व सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो को कड़ी फटकार लगाई। पुलिस ने हिदायत दी कि दुकानदार सामान सड़क पर लगाने के बजाय दुकान के अंदर रखे। यदि किसी दुकानदार ने फिर अतिक्रमण का प्रयास किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्य बाज़ार, कोताना रोड, नेहरू मूर्ति, भगवान महावीर मार्ग पर दुकानदार अपनी दुकानों का सामान आगे सड़क पर रखने के आदी हो चुके है। इस सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां भी पुलिस ने अतिक्रमण हटवाते हुए कड़ी कार्यवाही को चेताया। इस अभियान से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में अफरा तफरी मची रही।