4 दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की दी तहरीर

यूरेशिया संवाददाता
मेरठ - फरवरी को प्यार और मोहब्बत का महीना कहा जाता है। इस महीने में मौसम से लेकर मार्केट तक प्यार के इजहार को आसान बनाने में लग जाता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी प्यार का सप्ताह यानी वैलेंटाइन वीक शुरू । इसके लिए युवाओं के साथ-साथ मार्केट भी पूरी तरह से तैयार हो चुका है। किसी ने चॉकलेट के साथ अपने प्यार के इजहार की प्लानिंग कर ली है, तो कोई गुलाब के रंगों के साथ अपनी तैयारी को पक्का करने में लगा हुआ है।
इस बार वैलेटाइन वीक को खास बनाने के लिए मार्केट भी पूरी तरह से तैयार हो गया है। युवाओं के बीच म्यूजिकल कार्ड की मांग सबसे ज्यादा हो रही है। इस कार्ड की खासियत है कि इनको खोलने के बाद 90 के दशक के कई सारे रोमांटिक गाने बजते हैं। आबूलेन पर आर्चिज गैलरी वालो का कहना है इस बार वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए मार्केट में इस तरह के कार्ड आए हुए हैं, जो हर बार से अलग और खास हैं। इन कार्ड की कीमत दो सो रूपये से एक हजार रुपये तक है। कपल टॉय इस बार का खास :आइटम है
अपने प्यार का इजहार करने के लिए युवाओं के बीच कपल टॉय की मांग सबसे ज्यादा हो रही है। इन टॉय की खासियत है कि इनको छूने से ये प्यार का इजहार करता है। साथ ही इनकी कीमत भी 200 रुपये से शुरू होकर 300 रुपये तक जाती है।
इस बार युवा अपने प्यार का इजहार करने के लिए साफ्ट टॉय का सहारा ले रहे हैं। पिंक टेडी बियर के साथ-साथ डोरिमोन, मिक्की और तरह-तरह के कॉर्टून वाले टॉय पसंद किया जा रहा है। इन सब टॉय की कीमत 200 रुपये से शुरू होकर एक हजार रुपये तक जाती है।
युवाओं के बीच अपने प्यार का इजहार करने के लिए मार्केट में एक नया तरीका आया हुआ है, जिसमें एक बोतल में 100 लव लेटर लिखे हुए होते हैं। इनके जरिए युवक अलग-अलग तरीकों के साथ प्यार का इजहार करते हैं। इनकी कीमत 150 से शुरू होकर 400 रुपये तक जाती है।
इस बार अपने प्यार को खास एहसास दिलाने के लिए मार्केट में प्लास्टिक के गुलाब के फूलों की भी मांग ज्यादा देखने को मिल रही है। 10 रुपये पीस से शुरू होकर इन गुलाब की कीमत 200 रुपये तक जा रही है। नई सड़क पर फूल विक्रेताओं का कहना है कि उनके फूलो की बिक्री और दिनों की अपेक्षा आज ज्यादा हुई है जिसमे पीले रंग के गुलाब की बिक्री सबसे ज्यादा रही ---फूलो की कीमत 30 रूपये से शुरू कुछ जगह पर वेलेंटाइन स्पेशल सेल भी लगी है।
: 7 फरवरी : रोज डे,
8 फरवरी : प्रोमिस डे,
9 फरवरी : चॉकलेट डे,
10 फरवरी : टेडी डे,
11 फरवरी : प्रपोज डे,
12 फरवरी : हग डे,
13 फरवरी : किस डे,
14 फरवरी : वैलेंटाइन डे