जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में हुई पर्यावरण एवं गंगा समिति कि बैठक

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ रिन्कू सैनी रिपोर्टर हापुड़
हापुड़ की धौलाना तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा धौलाना तहसील में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है अब से पहले भी आती रही हैं खबरें अब से पहले भी कई बार रिश्वतखोरी का मामला आया है सामने लेकिन बड़े अधिकारी कार्रवाई करने से बहुत पीछे दिखाई दे रहे हैं। वही धौलाना तहसील के आरसी बाबू की रिश्वत लेतेेेे हुए वीडियो भी वायरल हो गई है
चित्र में धौलाना तहसील में तैनात आरसी बाबू मदन पाल सिंह रिश्वत लेते हुए
ऐसा ही मामला संज्ञान में उस वक्त आया जब एक व्यक्ति अपनी जमीन की फर्द को जमानत कराने के लिए वेरीफाई कराने धौलाना तहसील में आरसी बाबू के पद पर तैनात मदन पाल सिंह के पास पहुंचा।
मदन पाल सिंह ने रिश्वत खोरी का तांडव रचना शुरू कर दिया और ₹500 की मांग कर डाली रिश्वतखोरी का यह धौलाना तहसील में पहला मामला नहीं है अबसे पहले भी कई मामले सामने आए हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई
रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर रिश्वतखोर बाबू की वीडियो हुई वायरल अब देखना यह है अधिकारी बाबू के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं या मामले को दबा दिया जाएगा मामला जनपद हापुर की धौलाना तहसील का है