तेज बारिश के साथ जमकर गिरे ओले, ठंड से कांपे लोग
यूरेशिया संवाददाता
मेरठ। शहर में गुरुवार को तेज बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले गिरे। इससे मौसम काफी ठंडा हो गया है। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं बुधवार सुबह को घना कोहरा रहाए फिर दोपहर में हल्की धूप निकल गई थी। इसके बाद शाम को आसमान पर बादलों ने डेरा डाल लिया। दिन में चली तेज हवाओं से मौसम ठंडा हो गया था। पहाड़ों पर बन रहे सशक्त पश्चिमी विक्षोभ और वहां पर लगातार बर्फबारी के चलते मौसम ठंडा बना है। इस समय मौसम बदला हुआ चल रहा है। कभी बादल तो कभी कोहरे के साथ दिन निकल रहा है। गुरूवार सुबह तेज बारिस के साथ ओलों ने कडकड़ाती ठंड में ओर इजाफा कर दिया। स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ठिठुरते हुए नजर आए।
Comments
Post a Comment