टाटा 407 और कैंटर ट्रक की भिड़ंत में चार लोग गंभीर रूप से घायल
अतुल त्यागी जिला प्रभारी
हापुड़/सिंभावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एन ०एच०9 सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास चांदपुर धनोरा मंडी से जिंद हरियाणा जाते हुए टाटा 407 और कैंटर ट्रक की डिवाइडर कूदकर हुई भिड़ंत में 407 चालक बिट्टू पुत्र रोशन बिल्लू पुत्र पृथ्वी सिंह वह दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया वही 407 चालक बिट्टू ने बताया कि वह चांदपुर मुर्गा मंडी में मुर्गे छोड़कर हरियाणा के जींद जा रहे थे जैसे ही उनके गाड़ी सिखेड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंची तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक कैंटर का संतुलन बिगड़ने पर कैंटर डिवाइडर कूदकर उन्हों की गाड़ी से भिड़ंत हो गई साथ ही 407 चालक का कहना है कि उनकी गाड़ी के डैक्स बोर्ड में ₹200000 रुपए की मोटी रकम भी रखी हुई थी जो गायब है
Comments
Post a Comment