सिंभावली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा- अपराधियों में मचा हड़कंप
अतुल त्यागी जिला प्रभारी।
प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ रिन्कू सैनी रिपोर्टर हापुड़
जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के अंदर एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा पुलिस क्षेत्र अधिकारी डॉक्टर तेजवीर सिंह के कुशल निर्देश में संदिग्ध लोगों और अपराधियों के विरुद्ध सिंभावली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान से अपराधियों में मचा हड़कंप धरपकड़ अभियान के चलते चेकिंग के दौरान बढ्ढा ,नहर पुल से नौशाद पुत्र शमशाद लियाकत पुत्र स्वर्गीय मजीद छोटे उर्फ रहीस पुत्र सत्तार निवासी रतूपुरा थाना सिंभावली को 4 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त एक चोरी की डिस्कवर बाइक dl4 जेबीसी 3743, के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ की गिरफ्तारी वहीं पुलिस पूछताछ में यह मोटरसाइकिल गफ्फार पुत्र बुंदू निवासी रतूपुरा के द्वारा कहीं से चोरी कर लाना बताया साथ ही शातिर किस्म के तीनों अपराधियों का इतिहास खंगालने पर आरोपी जिसमें लियाकत पर थाना सिंभावली विविन धाराओं में तिहरा मुकदमा पंजीकृत हैं नौशाद पर सात मुकदमे गफ्फार पर तेरे छोटे उर्फ रहीस पर दो मुकदमे थाना सिंभावली के अंदर विभिन्न धाराओं के अंदर पंजीकृत हैं इन्हीं मामलों से अनुमान लगाया है कि आरोपी अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं
Comments
Post a Comment